मंडला प्रशांत कुमार की रिपोर्ट कानूनी जागरूकता में हितग्राहियों को उपकरण किए वितरित सेवा समिति नैनपुर के अधिकारी कर्मचारीगण रहे उपस्थित राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं माननीय मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा माननीय अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडला के कुशल मार्गदर्शन में 18 नवंबर 2022 को जनपद पंचायत नैनपुर में कानूनी जागरूकता एवं पहुंच के माध्यम से नागरिकों का सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण के संबंध में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर चिन्हित हितग्राहियों को उनके सहायक उपकरण वितरण किये गये जिसमें व्हीलचेयर 8,ट्राय साईकिल 8,एलबो केप 1,स्टिक 3, छड़ी 1,स्मार्ट केन 2, सेन्सर वाली छड़ी 2, श्रवण यंत्र 4, सी.पी. चेयर 3, बैशाखी 1 वितरण कर कुल 33 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया। । उक्त कार्यक्रम में माननीय श्री डी.आर. कुमरे सचिव, जिला न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडला एवं श्री विजय कुमार खोब्रागड़े जिला विधिक सहायता अधिकारी मंडला सहित जनपद पंचायत नैनपुर से श्रीमती ओमवती उईके अध्यक्ष जनपद पंचायत नैनपुर, श्री विजेन्द्र पटेल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नैनपुर एवं श्रीमती कृष्णा पंजवानी अध्यक्ष नगरपालिका परिषद नैनपुर उपस्थित रहे साथ ही सामाजिक न्याय विभाग मंडला से श्री सत्यजीत सिंह मनोचिकित्सक, प्रफुल्ल ठाकरे पी.एन.डो. इंजीनियर, श्री एस.एस. मरावी ए.सी.ओ. नगरपालिका, दिव्यांग सुधार केन्द्र मंडला, जनपद पंचायत नैनपुर से श्रीमती ज्योत्सना बेंदरे बी.डी.ओ. जनपद पंचायत नैनपुर, श्री सतीश बैगा समग्र सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, जिला प्राधिकरण एवं तहसील विधिक सेवा समिति नैनपुर के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Posted inUncategorized