बुधनी महामहिम राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन मंदिर प्रबंधन में घोर अनियमितता और लापरवाही के कारण श्रद्धालुओं में है रोष सलकनपुर मंदिर में चोरी एवं अनियमितताओं को लेकर महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन दिया* भोपाल – प्रसिद्ध श्री देवी जी मंदिर सलकनपुर में विगत दिनों हुई चोरी एवं अनियमितताओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह की ओर से कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने भोपाल में महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन दिया ज्ञापन में मांग की गई कि विगत दिनों श्री देवी मंदिर सलकनपुर में करोड़ों करोड़ की चोरी मे मंदिर प्रबंधन में घोर अनियमितता और लापरवाही के कारण धार्मिक श्रद्धालुओं में बहुत रोष है मंदिर समिति प्रबंधन द्वारा चढ़ावा का सोना चांदी एवं दान पेटीयों को खोलकर दान राशि की गणना कर बैंक में जमा ना करना और कई दिनों तक बोरियों में रखना घोर लापरवाही एवं अनियमितता है दान पेटी में प्राप्त दान को खोलने के बाद CCTV की निगरानी में तत्काल बाद गणना कर तत्काल जमा करने हेतु व्यवस्था बनाई जावे जिसमें समिति की ओर से पेटी संग्रह अधिकारी,समिति का एक जिम्मेदार कर्मचारी एवं गार्ड के साथ बैंक को कर्मचारी गणों द्वारा राशि ले जाने की व्यवस्था बनाई जावे ताकि इस तरह की अनियमितताएं ना हो। मंदिर समिति प्रबंधन द्वारा लगातार लापरवाही एवं अनियमितताएं की जा रही है श्री देवी जी मंदिर में चोरी से उठे सवालों पर समिति प्रबंधन में संलग्न सभी के खिलाफ अमानत में खयानत का केस दर्ज कर मंदिर समिति प्रबंधन को बर्खास्त कर मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए विधानसभा नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह जी की ओर से कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल सलकनपुर मंदिर समिति अध्यक्ष मंगल सिंह ठाकुर सलकनपुर समिति अध्यक्ष विष्णु प्रसाद ठाकुर पूर्व सलकनपुर समिति सदस्य केशव चौहान जिला पंचायत सदस्य कमलेश यादव प्रेम नारायण गुप्ता अनिरुद्ध दुबे संजय शर्मा उपस्थित थे
Posted inMadhya Pradesh