रामनवमी हमारा त्यौहार है हमें पहरे की आवश्यकता नहीं, अपनी रक्षा स्वयं कर सकते हैं; सांप्रदायिक ताकतो को बढ़ावा ना दे सरकार: रघुवर दास, रामनवमी उल्लास के साथ सोहादपूर्ण वातावरण में मनाए :टोनी जैन श्री श्री चैत्र रामनवमी स्वागत समिति के अध्यक्ष श्री टोनी जैन के विशेष आमंत्रण पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल श्री रघुवर दास जी का आज हजारीबाग में भव्य आगमन हुआ। सिमरा रेस्ट हाउस के पास समिति के सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद श्री रघुवर दास जी ने राम उत्सव शोभायात्रा में पैदल चलकर हजारों राम भक्तों का उत्साह और विश्वास दोगुना कर दिया। झंडा चौक पर समिति द्वारा पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान उनके साथ बरही विधायक श्री मनोज यादव, बरकट्ठा विधायक श्री अमित यादव, हजारीबाग विधायक श्री प्रदीप प्रसाद समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। स्वागत समिति के मंच पर श्री रघुवर दास जी को पारंपरिक पगड़ी, तलवार और अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। मंच पर सभी अतिथियों का भी इसी गरिमा के साथ स्वागत किया गया। समिति अध्यक्ष श्री टोनी जैन ने कहा कि “रामनवमी के इस शुभ अवसर पर श्री रघुवर दास जी का हजारीबाग आगमन हम सभी

राम भक्तों के लिए सौभाग्य की बात है। यह महापर्व पूरे उत्साह और सौहार्द के साथ मनाया जाएगा।” अपने उद्बोधन में श्री रघुवर दास जी ने कहा, “रामनवमी हमारा त्योहार है, हमें किसी पहरे की जरूरत नहीं, हम अपनी रक्षा स्वयं कर सकते हैं। समाज को शांति और उल्लास के साथ पर्व मनाना चाहिए। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि जो ताकतें समाज में उत्तेजना फैला रही हैं, उन पर सख्ती से कार्रवाई की जाए।” इस आयोजन को सफल बनाने में समिति के प्रमुख सदस्यों सुनील साहू, आशीष सोनी, मनमीत अकेला, विशाल वाल्मीकि, अमित पांडे, सोनू गुप्ता, शेखर गुप्ता, मनोज सिंह, मनोज सिन्हा, अनिल प्रसाद, गुंजन गुप्ता का विशेष योगदान रहा। इसके अलावा दिनेश सिंह राठौड़, केपी ओझा, विवेकानंद सिंह, भैया अभिमन्यु, टुन्न गोप समेत हजारों राम भक्तों की उपस्थिति ने इस शोभायात्रा को ऐतिहासिक बना दिया।