श्री राम उत्सव में उमड़ा रामभक्तों का सैलाब, सुप्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर ने भजनों से बांधा समां शहनाज अख्तर के भजनों पर झूमे रामभक्त, भक्तिरस में डूबी शाम आप सभी इस ऐतिहासिक आयोजन के अहम भागीदार, रामभक्ति की यह अलौकिक धारा यूं ही प्रवाहित होती रहे :– प्रदीप प्रसाद हजारीबाग मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी से पूर्व हजारीबाग के गांधी मैदान में भव्य और दिव्य श्री राम उत्सव का आयोजन किया गया। यह विशाल कार्यक्रम सदर विधायक प्रदीप प्रसाद द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें देश की सुप्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर ने अपनी भक्तिमयी प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। उनके साथ भजन गायक राहुल सिंह और पायल बनारसी ने भी अपने भजनों से रामभक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। श्री राम उत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसके पश्चात सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने सभी अतिथियों का स्नेहपूर्वक स्वागत एवं अभिनंदन किया। अतिथियों में बरकट्ठा विधायक अमित यादव, बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी, मांडू विधायक तिवारी महतो, भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव सहित कई अतिथि शामिल रहें, जिनके द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. सभी अतिथि ने अपने वक्तव्य में कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा की वर्तमान समय में हमसभी को एक होना होगा। पूरा कार्यक्रम स्थल जय श्री राम के उद्घोष से गूंज उठा और भक्तिभाव का अद्भुत वातावरण निर्मित हुआ। शहनाज अख्तर की संगीतमयी प्रस्तुति ने मोहा मन भजन संध्या में शहनाज अख्तर ने झूम-झूम छा ना,रामजी की निकली सवारी,श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में जैसे लोकप्रिय भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भक्तिरस में सराबोर कर दिया। इस दौरान लेजर शो का भी आयोजन किया गया, जिसने पूरे माहौल को और भी भव्य और दिव्य बना दिया। लाखों की संख्या में उमड़े रामभक्त, सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम इस कार्यक्रम में लाखों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिसके

मद्देनज़र सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे। 2000 वालंटियर्स की देखरेख में कार्यक्रम को सुव्यवस्थित रूप से संचालित किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम स्थल को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया था, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा सके। पुलिस प्रशासन, अग्निशमन दल, चिकित्सा सेवाएं और आपातकालीन सुविधाओं की विशेष व्यवस्था की गई थी। महिलाओं के लिए विशेष बैठने की व्यवस्था रखी गई ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। विधायक प्रदीप प्रसाद ने रामभक्तों को दिया धन्यवाद सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने इस सफल आयोजन में उपस्थित समस्त रामभक्तों का आभार प्रकट किया और कहा कि आप सभी इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के साक्षी बने हैं और इस आयोजन की सफलता के सबसे अहम भागीदार हैं। यह आयोजन न केवल हमारी संस्कृति और आस्था का प्रतीक है, बल्कि समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक समरसता को भी बढ़ावा देता है। साथ ही कहा की मेरा सपना है कि रामनवमी को राज्यकीय महोत्सव का दर्जा दिलाना है. श्री राम उत्सव के इस भव्य आयोजन से श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे और उन्होंने हर वर्ष इसी भव्यता के साथ यह कार्यक्रम आयोजित हो, ऐसी मनोकामना प्रकट की। श्री राम उत्सव का यह भव्य आयोजन हजारीबाग में श्रद्धा, भक्ति और सांस्कृतिक समरसता का एक अनुपम उदाहरण बन गया। उपस्थित रामभक्तों ने इसे अयोध्या जैसी दिव्यता का अनुभव बताया और विधायक प्रदीप प्रसाद की भूरि-भूरि प्रशंसा की।