रामनवमी संरक्षण समिति, हजारीबाग के तत्वावधान में मंगलवार को बड़ा अखाड़ा परिसर में प्रेस एवं मीडिया कर्मियों के सम्मान सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष प्रशांत प्रधान ने की। सम्मान समारोह के दौरान मीडिया कर्मियों को तलवार, गमछा और कलम देकर सम्मानित किया गया। समारोह में प्रशांत कुमार प्रधान ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं और वे जनता तक सही एवं सटीक जानकारी पहुंचाने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि रामनवमी केवल एक पर्व नहीं, बल्कि शक्ति, समर्पण और आस्था का प्रतीक है, जिसे बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। समिति हर वर्ष इस तरह के आयोजनों के माध्यम से समाज में सकारात्मक संदेश देने का कार्य करती है। अखाड़ा धारियों को अष्टमी को मिलेगा लाठी और तलवार प्रशांत कुमार प्रधान ने जानकारी दी कि अष्टमी के दिन अखाड़ा धारियों को बड़ा अखाड़ा परिसर में लाठी और तलवार भेंट की जाएगी। यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है, जिसका उद्देश्य युवाओं में जोश और परंपराओं के प्रति सम्मान बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि रामनवमी जुलूस में शामिल होने वाले अखाड़ा धारी इस शस्त्र पूजन को एक महत्वपूर्ण अवसर मानते हैं और इसे गर्व के रूप में लेते हैं। 5 और 6 अप्रैल को होगा कुश्ती और कराटे का प्रदर्शन रामनवमी संरक्षण समिति द्वारा आयोजित आगामी कार्यक्रमों की जानकारी साझा करते हुए प्रशांत प्रधान ने बताया कि 5 अप्रैल और 6 अप्रैल को विभिन्न राज्यों के एक दर्जन से अधिक पहलवान कुश्ती और दंगल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों के बीच होगी, जिसमें हजारीबाग और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी कई प्रतिभाशाली पहलवान शामिल होंगे। इसके अलावा, स्थानीय लोगों द्वारा कराटे का भी विशेष प्रदर्शन किया जाएगा। कराटे प्रदर्शन में युवाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे, जिससे वे अपने आत्मविश्वास को बढ़ा सकें और किसी भी विपरीत परिस्थिति में खुद का बचाव कर सकें।

कराटे प्रदर्शन में विशेष रूप से बच्चों और किशोरों को शामिल करने की योजना बनाई गई है, ताकि वे बचपन से ही आत्मरक्षा का महत्व समझ सकें। नशा मुक्ति का दिया संदेश कार्यक्रम के दौरान प्रशांत कुमार प्रधान ने युवाओं से नशा से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि नशा हमारे मन, मस्तिष्क और शरीर के लिए बेहद हानिकारक है। यह न केवल व्यक्ति की सेहत को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि सामाजिक और पारिवारिक जीवन पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि वे खेलकूद और शारीरिक गतिविधियों में भाग लें और अपने शरीर को मजबूत बनाएं। आगे उन्होंने रामनवमी अखाड़ा धारियों से अपील करते हुए कहा कि रामनवमी जुलूस देखने आए लोगों का हर संभव सहयोग करें खास कर महिलाओं का सम्मान करते हुए उनका सहयोग करें जो हमारी परम्परा रही है l आने वाले समय में रामनवमी को राजकीय महोत्सव का दर्जा मिलेगा जिसके लिए हर एक को अपनी जिम्मेवारी सुनिश्चित करनी है l समाज में जागरूकता लाने का प्रयास रामनवमी संरक्षण समिति के संरक्षक राजकुमार गोप ने कहा कि हर वर्ष इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से समाज में जागरूकता लाने का कार्य करती है। समिति का उद्देश्य युवाओं को परंपराओं से जोड़ना, खेलकूद को बढ़ावा देना और सामाजिक बुराइयों से बचाव के प्रति जागरूक करना है। समिति के इस प्रयास की उपस्थित सभी लोगों ने सराहना की और आशा व्यक्त की कि आगे भी ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे। कार्यक्रम के अंत में समिति द्वारा सभी मीडिया कर्मियों और उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद किया गया। आयोजकों ने बताया कि आने वाले दिनों में रामनवमी के अवसर पर और भी कई विशेष आयोजन किए जाएंगे, जिससे हजारीबाग में रामनवमी महोत्सव की भव्यता बनी रहेगी। मौके पर संरक्षक महंत विजयानंद दास , संरक्षक राजकुमार यादव, संरक्षक संरक्षक राजेश गोप, परमेश्वर प्रसाद मेहता, कार्यकारी अध्यक्ष निशांत कुमार प्रधान , महामंत्री ओम प्रकाश गोप, अजय कुमार साव लब्बू गुप्ता बप्पी करण, ओम प्रकाश सिन्हा, अमरेश कुमार सिंह धर्मेंद्र संदीप सौरभ , शुक्ला कृष्णा यादव , मोहित प्रधान सहित दर्जनों संरक्षण समिति के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे