आसनसोल के चितरंजन क्षेत्र के रेल नगरी स्थित एक आवास में गुरुवार की रात डकैतों ने रेलकर्मी प्रदीप चौधरी के घर में घुसकर लूटपाट किया। महिला के विरोध करने पर डकैतों ने महिला संचिता चौधरी (56) की हत्या कर फरार हो गए। सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस और रेलवे पुलिस पहुंची। मामले की छानबीन कर रही है।इस संबंध में स्थानीय नेपाल चक्रवर्ती ने बताया कि प्रदीप चौधरी बी शिष्ट में ड्यूटी पर गया था। इसी बीच रात को साढ़े दस बजे उनके पास फोन आया कि उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई है। घटना की जानकारी मिलते ही घर पहुंचा तो देखा गया कि घर का पूरा सामान

इधर उधर बिखरा पड़ा हुआ है और पत्नी संचिता चौधरी खून से लथपथ पड़ी हुई है। पुलिस शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं दूसरी ओर पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि लूटपाट करने में महिला ने विरोध की होगी जिसके कारण डकैतों ने तेज धारदार हथियार से महिला पर वार कर उनकी हत्या कर दी है। बहुत जल्द डकैतों को पकड़ लिया जाएगा।