किच्छा राजू सहगल की रिपोर्ट मजदूर किसान महापंचायत उग्र होती नजर आ रही है भारी पुलिस फोर्स मौके पर है मौजूद उधम सिंह नगर के किच्छा में संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में आयोजित मजदूर किसान महापंचायत उग्र होती नजर आ रही है । किसान नेता राकेश टिकैत के आव्हान पर किसानों ने तंबू लगी ट्रैक्टर ट्रॉली को कंपनी के गेट पर खड़ा कर आवाजाही को बाधित कर दिया। मौके पर मौजूद भारी पुलिस फोर्स ने ट्रैक्टर ट्रॉली को गेट के आगे पहुंचने से रोकने का प्रयास किया लेकिन किसान नहीं माने। मौके पर मौजूद सैकड़ों आंदोलनरत किसानों एवं मजदूरों के साथ पुलिस प्रशासन की तकरार की स्थिति पैदा हो गई है । किसान नेता राकेश टिकैत ने प्रशासनिक अधिकारियों से प्रबंधन एवं कर्मचारियों से वार्ता के लिए 1 घंटे का समय दिया था लेकिन प्रशासन द्वारा वार्ता को लेकर कोई पहल नहीं किए जाने के बाद आंदोलनरत किसानों ने गेट को बंद कर दिया। मौके पर मौजूद दर्जनों महिलाओं ने कंपनी गेट पर दरी बिछाकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक कर्मचारियों की समस्या का समाधान नहीं होगा ,आंदोलन कर रहे किसानों और कर्मचारी घर वापस नहीं जाएंगे। तहसीलदार सुरेश चंद बुदला कोटी सहित तमाम अधिकारी अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर किसान नेताओं से वार्ता शुरू कर दी है।
Posted inLatest News