सीधी आशीष पाण्डेय की रिपोर्ट रामकथा के समापन अवसर पर हुआ विशाल भंडारा हजारों श्रद्धालुओं ने पाया महाप्रसाद सीधी पूजा पार्क सीधी में श्रद्धा देवेंद्र सिंह दादू द्वारा आयोजित नव दिवसीय श्रीराम कथा समापन के उपरांत एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इस भंडारे में सीधी जिले के नगरपालिका क्षेत्, ज़िला पंचायत कुबरी क्षेत्र के अलावा सीधी ज़िले के दूर दूर अंचल के गांव से काफी मात्रा में लोगों ने इकट्ठा होकर श्री राम कथा भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया श्री राम कथा के समापन के अवसर पर भंडारा प्रारंभ के पहले जिले के सभी पत्रकारों को प्रसाद स्वरूप साल श्रीफल सम्मानित किया गया वही समय प्रेस पत्रकार मनोज मिश्रा को कथा व्यास पंडित संजीव मिश्रा संजू महराज ने श्रीराम का पंचांग गले में डालते हुए साल से उषा स्वरूप भेंट व्यास संजीव मिश्रा संजीव जी महाराज आपने मुखारविंद से किया श्रद्धालुओं ने श्रीराम की जयघोष की। जिससे पूरा पंडाल भक्तिमय हो गया। श्रीराम कथा के बाद हवन व भंडारे का आयोजन किया गया। कथा व्यास ने विधि-विधान से मंत्रोच्चारण किया और श्रद्धालुओं ने हवन में सामूहिक आहुति दी। फिर प्रसाद बांटा गया। इस विशाल भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने जिले के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी तथा भारतीय जनता पार्टी नेता व्यापारी सामाजिक कार्यकर्ता ने में प्रसाद ग्रहण किया।
Posted inMadhya Pradesh