
मुरादाबाद के जिला अस्पताल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक को शौचालय में महिला की अश्लील वीडियो बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। महिला ने पहले अपने पति को शौचालय के बाहर खड़ा किया था, लेकिन युवक ने दूसरी शौचालय से महिला की वीडियो बनानी शुरू कर दी। महिला ने जब यह देखा, तो उसने तुरंत शिकायत की, जिसके बाद पति और अन्य लोगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। यह घटना सिविल लाइन थाने के जिला अस्पताल क्षेत्र की है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।