रानीगंज के वार्ड संख्या 93 के अन्नपूर्णा लेन स्थित कीर्तनीया पाड़ा में फल रखने वाले प्लास्टिक की कैरेट में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूत्रों के अनुसार, यमुना साव और विक्की साव के तीन मंजिला घर की छत पर रखे प्लास्टिक कैरेट में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। आग की लपटें उठते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी।

हालांकि, दमकल की गाड़ी पहुंचने से पहले ही इलाके के लोगों ने समझदारी दिखाते हुए छत पर रखी पानी की टंकी से पानी डालकर आग पर काबू पा लिया। स्थानीय लोगों की तत्परता से यह बड़ा हादसा टल गया और कोई बड़ी क्षति नहीं हुई।