आज दिनांक 2 अप्रैल को विश्व भारतीय जनसेवा संस्थान के बैनर तले दिल्ली के जंतर मंतर रोड पर संस्थान के महासचिव नागेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया जिसमें संसद सुदामा प्रसाद सांसद उमेश पटेल(निर्दलीय) का साथ मिला, इस अवसर पर सांसद सुदामा प्रसाद ने 10 हजार जमाकर्ता एवं कार्यकर्ता आत्महत्या कर लिए श्रद्धांजली देते हुए कहा कि इनके परिवार को 10 लाख रुपए सहायता राशि देने होंगे, सुदामा प्रसाद ने कहा कि सहारा गरीबों से छोटा छोटा निवेश करवाया और संकट के समय टर्म पूरा होने के बाद एक बड़ा रकम वापस करने का वादा किया , लेकिन सहारा बिना

भुगतान किए भागना चाहता है,हम उसे भागने नहीं देंगे, एक एक पैसा भुगतान करना होगा, सहारा समूह का प्रॉपर्टी लाखों करोड़ में है, सरकार को उस प्रॉपर्टी को बेचकर निवेशकों को भुगतान करना होगा।