आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 58 के धेमोमैन इलाके स्थित राहुल इंटरप्राइजेज के द्वारा डीपीएल प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया था। जहां आज डीपीएल प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमे श्रेयांश एकादश ने ब्लू बर्ड एकादश को 6 विकेट से हराकर डीपीएल प्रीमियर लीग मैच के चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। यह लीग नोनिया रियल टेक सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा स्पॉन्सरशिप किया गया था। इस लीग के फाइनल मैच में टॉस जीतकर ब्लू बर्ड टीम ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्लू वर्ल्ड ने 8 विकेट खोकर 93 रन बनाया। 94 रन का लक्ष्य श्रेयांश एकादशी को मिला। श्रेयांश ने बल्लेबाजी करते हुए मात्र 7 ओवर में चार विकेट खोकर 94 रन बना ली। इस प्रकार ब्लू बर्ड एकादश 6 विकेट से पराजित हुआ। मैन ऑफ द मैच राणा दास को दिया गया। जिन्होंने 22 गेंद पर 44 रन बनाए।

पुरस्कार वितरण के अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सोदपुर एरिया के मुख्य महाप्रबंधक अभिजीत गंगोपाध्याय कोलयरी अभिकर्ता आर एन तिवारी, नोनिया रियल टेक सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के प्रोपराइटर राहुल नोनिया, इस लीग के संस्थापक और वार्ड के पार्षद संजय नोनिया, पीट के प्रबंधक रामु प्रसाद, इंकलाईन के प्रबंधक गौरव शर्मा, जीसीसी सदस्य विनोद सिंह, भीम प्रसाद नोनिया, प्रहलाद राम, अमरनाथ शर्मा, एटक के संयुक्त महासचिव अनिल सिंह, महिला नेत्री अनीता सिंह आदि उपस्थित थे। कमेटी के द्वारा मुख्य अतिथि श्री गंगोपाध्याय को पुष्प पुंज और शाल उड़ाकर सम्मानित किया गया। उन्हें स्मारक चिन्ह भी प्रदान की गई। इस मौके पर मुख्य महाप्रबंधक अभिजीत गंगोपाध्याय ने कहा कि इतनी भीषण गर्मी में भी ऐसे मैच का आयोजन हुआ। बच्चे जोश के साथ खेले। बहुत अच्छा लगा। ऐसा आयोजन होता रहना चाहिए। क्योंकि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मोबाइल छोड़कर मैदान में आने की जरूरत है। क्योंकि खेल शरीर और दिमाग भी स्वस्थ रहता है। विजेता टीम को मुख्य अतिथि अभिजीत गंगोपाध्याय ने शील्ड और ₹25000 नकद प्रदान किया। जबकि उपविजेता टीम को कोलयरी अभिकर्ता आर एन तिवारी ने शील्ड और ₹20000 नगद प्रदान किया।