अंडाल इलाके के ईसीएल काजोड़ा क्षेत्र के सेंटर काजोड़ा कोलियरी में बुधवार की सुबह एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहा खदानों में हादसों के दौरान एम्बुलेंस समय पर न मिलने की शिकायत आम है, वहीं यहाँ उलट तस्वीर देखने को मिली। जानकारी के अनुसार, खदान में विस्फोट के लिए इस्तेमाल होने वाला बारूद एम्बुलेंस के जरिए लाया जा रहा है,ईसीएल द्वारा बारूद ले जाने को जिस गाड़ी का उपयोग किया जाता है।

वह गाड़ी उपयोग न कर एक एंबुलेंस के द्वारा बारूद का संचालन किया जा रहा था। वही इस घटना से इलाके मे हड़कप मच गया। जब ईसीएल के अधिकारियों से सुरक्षा को लेकर सवाल पूछा गया पर इससे अधिकारियों ने अपना पल्ला झाड़ लिया।इस मामले में ईसीएल के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। वही एम्बुलेसं के ड्राइवर ने कोलियरी के मैनेजर पर गंभीर आरोप लागले हुए कहां कि मैनेजर के दबाव के कारण उसे मजबूरन इस खतरनाक बारूद को परिवहन करना पड़ा। इस खबर से इलाके में गुस्सा और हड़कंप मच गया है।