जंतर मंतर रोड पर जमाकर्ताओं, कार्यकर्ताओं सहारा इण्डिया के भुगतान नहीं किया जाने के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया। आज दिनांक 2 अप्रैल को विश्व भारतीय जनसेवा संस्थान के बैनर तले पूरे देश के जमाकर्ता एवं कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। सहकारिता समितियों और सहारा इण्डिया कम्पनी से देस के 13 करोड़ जमाकर्ता सम्पूर्ण भुगतान करवाने में केंद्र सरकार लापरवाही कर रही है, बार बार केंद्र सरकार के मंत्री और अधिकारियो को पत्र दिया गया जा रहा है, लेकिन केंद्र सरकार जमाकर्ताओं को भुगतान करवाने में अक्षम साबित हो रही है, विगत 10 सालों से मोदी जी देश के प्रधानमंत्री हैं

,केंद्र में भाजपा की सरकार है मोदी सरकार को सहारा के जमाकर्ता के साथ खड़ा होना चाहिए था, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि मोदी सरकार सहारा इंडिया समूह के अधिकारियों को खुलकर संरक्षण दे रही है। शहर के कार्यकर्ता एवं जमा करता आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं ,अभी तक हजारों लोग आत्महत्या कर चुके हैं।