कैमूर में पुलिस की तत्परता से ट्रक लूट नाकाम, अपराधी फरार

कैमूर में पुलिस की तत्परता से ट्रक लूट नाकाम, अपराधी फरार

कैमूर पुलिस की तत्परता से अपराधियों का मंसूबा हुआ फेल, चालक सह चालक को चांकू मारकर अज्ञात अपराधी लेकर फरार हो गए थे ट्रक,50 लाख का लोड था गुड, आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस. एंकर – कैमूर से खबर है कि पुलिस के तत्परता से अपराधियों के टूटा मनोबल लोडिंग ट्रक लुट कर ले जा अपराधियों को पुलिस ने घेरा तो ट्रक छोड़कर हुए फरार आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस, जिसपर जानकारी देते हुए भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया कि कल रात्रि में करीब 11:00 से 12:00 बजे के बीच श्रीस्टार ट्रांसपोर्ट कंपनी से संबंधित दो ट्रक दिल्ली से भभुआ माल डिलीवरी करने भभुआ कैमूर स्तंभ के पास अंजनी पेट्रोल पंप के समीप एक गोदाम में माल डिलीवरी करने हेतु ट्रक रोका गया था जिसका माल सुबह में खाली करना था इसलिए यह सभी लोग ट्रक को अंदर से बंद करके ट्रक में सो गए थे, इसी क्रम में ट्रक रजिस्ट्रेशन संख्या UP 21 CT 5318 के सामने दो मोटरसाइकिल से चार अज्ञात व्यक्ति ट्रक के आगे मोटरसाइकिल लगाकर ट्रक के दोनों साइड के गेट को तोड़कर अंदर घुसने का प्रयास करने लगे,

ट्रक के चालक एवं सहचालक के द्वारा इसका विरोध करने पर उक्त अपराधीयों द्वारा चाकू से हमला कर दिया गया जिसमें एक सहचालक घायल हो गया उसके उपरांत चालक एवं सहचालक दोनों गाड़ी से कूद कर भाग गए इसके बाद अपराधकर्मी ट्रक लेकर भाग गए इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिलते ही घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश में अनुमंडल पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में तत्काल विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें डी आई यू के टीम एवं थाना के पदाधिकारियों को शामिल करते हुए कुल पांच टीम का गठन किया गया,साथ ही कैमूर जिला का सभी थानों को अलर्ट करते हुए सभी सीमाओं को सील कर दिया गया, इसी क्रम में ट्रक के टायर मार्क्स का पीछा करते हुए अतुल वाटिका के पास पुलिया से कोरी नहर पथ की ओर मुड़ने पर ट्रक का निशान देखते हुए पीछा किया जाने लगा जिसमें भभुआ मोहनिया पथ के पास ट्रक दिखाई दिया पुलिस घेराबंदी एवं दबिश देखने के बाद सभी अपराधकर्मी बबुरा पेट्रोल पंप के पास ट्रक को लावारिस हालत में छोड़ कर भाग गए, ट्रक चालक मो फैसल पे आजाद,यूसुफपुर जिला मुरादाबाद उतर प्रदेश का निवासी हैं, एवं सह चालक मो इमरान पे छीदन जिला संभल उ. प्र. इस घटना में घायल हुए हैं इनको पीठ एवं बाई हाथ में चाकू से घायल होने का निशान है। पूर्ण रूप से खतरे से बाहर हैं, पुलिस की तलाशी में उस ट्रक पर गुड लोडेड था, जिसकी कीमत मार्केट में 50 लाख बताया जा रहा है, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *