सिंगरौली बृजेश तिवारी की रिपोर्ट जबलपुर डीआरएम के समक्ष सौंपा ज्ञापन रेल रोको एवं चक्काजाम आंदोलन किया जायेगा दिनांक 17/11/2022 को सरई रेलवे स्टेशन में जबलपुर जोन के DRM साहब की उपस्थिति में सरई बासियो के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।जिसमे कई सारे बिंदु उल्लेखित है। 1. सरई बैढ़न मुख्य मार्ग गेट के पास ओवर ब्रिज का निर्माण करना,जिससे स्कूल कालेज के बच्चे व आम जन मानस को गेट की समस्या दूर हो सके। 2. सरई रेलवे स्टेशन में पैदल पुल का निर्माण कराया जाए। 3. गाड़ी क्रमांक 22167 syasth सिंगरौली हजरत निजामुद्दीन का स्टॉपेज सरई में किया जाए। 4. गाड़ी क्रमांक 13026 हावड़ा भोपाल साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस का स्टॉपेज किया जाए। व समूद एवं इटमा में ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाए। जैसी अन्य उक्त मांगों को लेकर के विज्ञापन सौंपा गया। हम आपको बता दें कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट राम सिया जायसवाल के द्वारा केंद्र सरकार एवं रेल विभाग से निराकरण की अपेक्षा कर उपरोक्त मांगों को लेकर दिनांक 2 जनवरी2023 दिन सोमवार सरई मुख्य मार्ग गेट के पास रेल रोको एवं चक्काजाम आंदोलन किया जाएगा।इस कार्यक्रम में प्रेम सिंह भाटी (पार्षद नगर परिषद सरई),एडवोकेट राम सिया जायसवाल (प्रदेश अध्यक्ष) , हनुमान गुप्ता, बृजेश तिवारी (न्यूज़ इंडिया 24 ब्यूरो सिंगरौली) , दिनेश उपाध्याय, ओम प्रकाश उपाध्याय, बाबा टेंट हाउस ,हेमचंद गुप्ता एवं समस्त सरई के व्यापारीगण , समस्त पत्रकार बंधु व आम जनता शामिल हुए।*
Posted inMadhya Pradesh