बरेली से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां बीजेपी के एक नेता को RPF के जवान ने जमकर पीटा। जानकारी के मुताबिक, यह विवाद उस समय हुआ जब बीजेपी नेता ने RPF जवान को गाली दी।

गाली मिलने के बाद जवान ने गुस्से में आकर बीजेपी नेता को थप्पड़ मारे, जिससे मामला और बिगड़ गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और दोनों पक्षों के बीच तकरार बढ़ गई। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को शांत किया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।