
झरिया कोयलांचल के सोनम धन्य पहलवान स्वर्गीय किशून पहलवान की 14वीं पुण्यतिथि 31 मार्च दिन सोमवार को झरिया में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है। झरिया महाराणा प्रताप दल भवन में आयोजित इस निःशुल्क जाँच शिविर में 100 से भी अधिक नेत्र रोगियों की जांच ए एस जी अस्पताल धनबाद के नेत्र विशेषज्ञ एवं उनकी टीम के द्वारा किया गया। वही किशून पहलवान की मूर्ति पर समाज के लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गोविन्द साव, विलोमी प्रमाणिक, मनोज साव, अरुण जाव, दिलिप साव , अशोक मालाकार : अनुप साव, दीलिप आडवाणी. रंजन साव, धर्मवीर साव, शिवराज साव अरविन्द साव, नरेश साव, संजय साव, अरविंद बनर्जी अनिल साव, सुमन अग्रवाल, शैलेन्द्र सिंह, मारूति पांडे सुरेन्द्र केशरी सत्यनारायण भूजगरिया जगदीश साव, भगत सिंह, श्रीकांत अम्बसष्ठ पियुश साव, मनोज केशरी मुख्य अविधि – विधायक राज सिन्हा पूर्व मेयर मेयर चन्द्रशेखर अग्रवाल झरिया विधायक की पुत्री शताब्दी नयन मोदक संदीप दत्ता के साथ रिपोर्ट