हजारीबाग गायत्री शक्तिपीठ बगवाह तलाव के प्रांगण में भगवान सूर्य देवनारायण मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा का शुभारंभ किया गया यहां से भाव रूप से कलश यात्रा जल अभिषेक के लिए यात्रा निकाली गई भगवान सूर्य देवनारायण के मंदिर में भगवान सूर्य देव की मूर्ति स्थापित करने जा रहे हैं इसी को लेकर हम सब प्राण प्रतिष्ठा आयोजन किया जा रहा एवं पूरे हजारीबाग के लिए कर रहे हैं ताकि सभी भक्तों यहां पर पूजा पाठ एवं आराधना भगवान सूर्य देव के करें किसी को लेकर पूरे नगर भ्रमणमान में भगवान श्री राम लक्ष्मण जानकी माता हनुमान जी की मूर्ति सोल सजा के साथ स्थापित की जा रही है और,गजे बजे के साथ किया गया

इस मंदिर का निर्माण करने वाले राजेंद्र प्रसाद गुप्ता सतीश चंद्र पाठक एवं वार्ड परिषद सोनी छत्री कृष्णा सदस्य कुलदीप कृष्णा मनोज कुमार मनोज नारायण भगत आलोक कुमार विवेक कुमार विक्की कुमार संजय कुमार मनोज कुमार राणा, विजय साहू उमेश साहू,एवं शहर के गण्यमन सांसद मनीष जायसवाल विधायक प्रदीप प्रसाद बरही विधायक मनोज यादव चंदन सिंह रेणुका कुमार एवं हरिद्वार से आए हुए महंत पुजारी और सभी श्रद्धालु लोग शामिल हुए