फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर एक युवती ने रेप का आरोप लगाया है। पीड़िता का दावा है कि 2021 में उनकी मुलाकात के बाद मिश्रा ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर शारीरिक शोषण किया और उसे धमकी देकर आपत्तिजनक तस्वीरें लीं। इसके बाद शादी का वादा कर कई बार उसका शोषण किया। सनोज मिश्रा ने सोशल मीडिया स्टार मोनालिसा को अपनी फिल्म में काम दिलाने का वादा किया था और उन्हें एक्टिंग की ट्रेनिंग भी दी।

हाल ही में दोनों को साथ देखा गया था, जिससे आरोप लगे कि मिश्रा उनका फायदा उठाना चाहते थे। मिश्रा ने इन आरोपों को नकारते हुए मोनालिसा को मदद देने की बात कही।