सांसद सुदामा प्रसाद एवं सांसद राजा राम सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में दो अप्रैल को दिल्ली के जंतर मंतर रोड पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसके मांग निम्नलिखित हैं 1 जमाकर्ताओं राशि ब्याज समेत ढाई लाख करोड़ है उसे अविलंब भुगतान किया जाए 2 सहारा इण्डिया के सभी संपत्ति जब्त कर जमाकर्ताओं का भुगतान किया जाए 3 सहारा पोर्टल पर सहारा समूह के अन्य कम्पनी का भी क्लेम लिया जाए 4 पोर्टल पर डेथ क्लेम ओर अपरिपक्व पालिसी का क्लेम लिया जाए 5 भुगतान नहीं मिलने के कारण जो कार्यकर्ता या जमाकर्ता आत्महत्या किए हैं उनके परिवार को 10 लाख रुपए सहायता राशि के

रुप में दिया जाए 6 सहारा के जो अधिकारी विदेश भाग गए हैं उनपर अविलंब कठोर करवाई की जाए 7 सहारा इण्डिया ने जो संपत्ति सस्ते रेट में बेचा है उस जांच बिठाया जाए 8 सहारा कार्यकर्ताओं का कमीशन और पीएफ का भुगतान किया जाए 9 कार्यकर्ताओं का कटा हुआ इनकम टैक्स जमा कराए या लौटा दिया जाए 10 सहारा इण्डिया के देस भर में जो भी ऑफिस किराया है उसे भुगतान किया जाए। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि सहारा का हड़पा हुआ पैसा नाक से निकलने का काम करेंगे।