बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक महिला के साथ अजीबोगरीब हरकत करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में गृह मंत्री अमित शाह महिला को पुरस्कृत कर रहे हैं, जबकि नीतीश कुमार महिला को अपनी तरफ खींचकर उसकी बांह और कंधा पकड़कर फोटो खिंचवाने लगते हैं। महिला असहज हो जाती है, और बिहार के डिप्टी सीएम

सम्राट चौधरी उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं। विपक्ष ने इस हरकत पर नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाए हैं। राजद ने वीडियो शेयर करते हुए इसे बिहार को शर्मसार करने वाली घटना बताया है।