धनबाद : कतरास थाना अंतर्गत मलकेरा पासीटांड के निकट एक मोटरसाइकिल चालक तेज रफ्तार से दीवाल में मोटरसाइकिल के साथ टकरा गया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. घायल युवक को अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. मृतक झरिया थाना मोड निवासी विष्णु कुमार मोदक बताया जाता है.वह अपने साथी रोहित कुमार मोदक के साथ किसी काम से मलकेरा आया हुआ था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक काफी तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था. तेज रफ्तार के कारण मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और दीवाल में जाकर टकरा गया जिससे उसकी मौत हो गई. दूसरा

उसका साथी रोहित कुमार भी जख्मी हो गया है. जिसका इलाज कतरास के एक स्थानीय नर्सिंग होम में चल रहा है. घटना के बाद मृतक के परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है.कतरास पुलिस ने मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया है.पुलिस कल शव का पोस्टमार्टम करा कर उसके परिजन को सौंप दिया जाएगा. गादी पिकअप होन के करण कतरस नयन मोदक