एक तरफ प्रशासन शहर को जाम मुक्त करने हेतु प्रशासनिक कवायद करते हुए चौक चौराहों को अतिक्रमण मुक्त कर रहा है लेकिन चौक चौराहा जाम मुक्त नहीं हो पा रहा है। कुछ इसी तरह का हाल है शहर के सिदो-कान्हू चौक का, जहां हर रोज टोटो व बसों के कारण जाम लगता है। नगर परिषद के अधिकारी का कहना है कि जमीन की अनुपलब्धता के कारण शहर में टोटो स्टैंड नहीं बन पा रहा है।

इधर अतिक्रमण मुक्त कराए गए उक्त चौक को अघोषित रूप से स्टैंड बना चुके टोटो चालकों ने बताया कि उन्हें इसके लिए प्रशासन से अनुमति नहीं मिली है, वे अपनी मर्जी से टोटो लगा रहे हैं। इस मामले में वार्ड नंबर तीन के पूर्व वार्ड पार्षद अजय रविदास का कहना है कि अतिक्रमण मुक्त कराए जाने के बाद भी यह चौक जाम से मुक्त नहीं हो पाया है।