जिले मे परिवहन व्यवस्था को सुगम बनाने एवं ओवर स्पीडिंग पर रोक लगाने के उद्देश्य से एवं जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पी एम कुजूर के निर्देश पर महेशपुर थाना अंतर्गत महेशपुर पश्चिम बंगाल सोनारपाड़ा बॉर्डर चेक पोस्ट पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान जिला परिवहन कार्यालय के संगणक संचालक प्रज्ञानंद प्रजापति एवं जिला एन•आई•सी• कार्यालय पाकुड़ के अंकित कुमार के द्वारा पश्चिम बंगाल से जिला पाकुड़ मे प्रवेश करने वाले दो, चार पहिया एवं भारी एवं हल्के मालवाहक वाहनों व अन्य वाहनों का हेलमेट इंश्योरेनस, आर०सी० बुक, फिटनेस, प्रदूषण एवं ड्राइविंग

लाइसेंस,ओवरलोडिंग, आदि के साथ साथ वाहनों पर लगाए जाने वाले रिफ्लेक्टिव टेप की भी जांच की गई।जांच के दौरान सभी 30 दो पहिया वाहनों सहित अन्य 07 हल्के एवं बड़े वाहनों की जांच की गई जिसमें 28 वाहनों में ओवरस्पीड, हेलमेट एवं अन्य वाहनों के कागजात अधूरे पाए गए उन सभी वाहनों के वाहन चालकों से नियम संगत जुर्माना इ पॉस मशीन के माध्यम से चालान निर्गत की गई जिसमे लगभग कुल 45550 रुपया जुर्माना की राशि रही।