पुलिस अधीक्षक पाकुड़ द्वारा हिरणपुर थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के क्रम में थाना सिरिस्ता संबंधित सभी अभिलेखों, संचिकाओं एवं पंजीयों का अवलोकन किया गया एवं पाए गए त्रुटि के सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। थाना में लंबित सभी कांडों की गहन समीक्षा की गई एवं कांडों को त्वरित निष्पादन हेतु सभी संबंधित अनुसंधानकर्ता को निर्देशित किया गया।

इसके अतिरिक्त थाना में पदस्थापित सभी पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों को निर्देशित किया गया के गश्ती में मुस्तैदी के साथ भ्रमणशील रहेंगे किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि थाना क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण बनाए रखेंगे । थाना भवन के निरीक्षण के क्रम में थाना भवन एवं थाना परिसर को साफ सफाई रखने का निर्देश दिया गया ।