कैमूर जिले के नुआंव प्रखंड अंतर्गत पशु मेला परिसर नुआंव बाजार में जन सुराज के संस्थापक सदस्य विनायक जायसवाल के दावत ए इफ्तार मे सैकड़ो की संख्या मे सभी जाति धर्म के लोग शामिल हुए। पवित्र माह रमजान के मौके पर हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सभी जाति धर्म के लोगों ने एक साथ बैठकर खाना खाकर समाज में आपसी भाईचारे का संदेश दिया। इस मौके पर मुसलमानों ने रोजा खोलकर सामूहिक नमाज अदा कर अल्लाह की इबादत की,तथा देश में अमन चैन व शांति की दुआ मांगी। इस मौके पर लोगों ने बताया कि विनायक जायसवाल के पूर्वज भी समाज मे आपसी भाईचारे और शांति का संदेश देने का काम किया करते थे। अपने पूर्वजों के मार्ग पर चलते हुए विनायक जायसवाल भी समाज मे आपसी भाईचारे को बनाए रखने का काम करते हैं। वही इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने आमसी भाईचारे के साथ ईद और नवरात्र का त्यौहार मनाने का अपील किया। वही विनायक जायसवाल ने कहा कि सभी धर्मों का एक दूसरे द्वारा सम्मान करना ही हमारा देश भारत की

पहचान है।हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में सब भाई भाई का संदेश हमारे भारत की खूबसूरती है।उन्होंने कहा कि आज इस कार्यक्रम में शामिल होकर आम आवाम में अमन चैन का संदेश देने वाले सभी लोगों का मैं शुक्र गुजर हूं ।दावत-ए- इफ्तार पार्टी में करीब एक हजार लोग शामिल हुवे जिसमें काफी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं रोजेदार मुसलमान भाइयों ने शिरकत किया । व्यवस्थापक नसीरुद्दीन अंसारी ने कहा कि चारों वेदों का सार यही है अल्लाह,भगवान, गॉड,वाहे गुरु सभी एक ही है। उन्होंने कहा कि हिन्दू मुस्लिम में मतभेद पैदा कर अपनी राजनीति चमकाने वालो हम सभी लोग एक है और एक दूसरे के सुख दुख में साथ खड़े है।इस मौके पर जन सुराज के जिलाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह,भभुआ नगर अध्यक्ष जैनेन्द्र आर्य,बीजेपी के जिला महामंत्री राजीव श्रीवास्तव,बीएसपी नेता संतविलास यादव,आरजेडी नेता हारून अंसारी,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता काशी नाथ गुप्ता जेडीयू के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश गुप्ता,डाक्टर शमीम अशरफ,अधिवक्ता रेयाज अहमद, विकास तिवारी, एजाज खान, कृष्ण कुमार जायसवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।