जी हां धनबाद में रंगदारों और माफियाओं का आतंक इस कदर बरकरार है कि आम आदमी आए दिन इसका शिकार बनते रहता है। कल की ही एक घटना को लीजिए मानस कुमार घोष पिता स्व मनोरंजन घोष ,जो कि पाठरडीह पुराना रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले हैं ,वर्तमान में सेल में भाड़ा पर अपनी गाड़ी चलवाते है जिसकी आमदनी से बड़ी मुश्किल से अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं पिछले पांच, छः वर्षों से रंगदारों की धमकी मार पीट को झेलते आ रहे है। उनका कहना है कि अब तक लाखों रुपए रंगदारी भी दे चुके हैं रंगदारों की बात करे तो साजन सिंह, इंतेकाब आलम,प्रकाश महतो,सुनील कुमार रजक,राजेश प्रसाद सिंह जैसे लोग हमेशा उनसे रंगदारी मांगते रहते हैं नहीं देने पर गाली गलौच, मार पीट सब करते हैं कल मारकर उनका सर फोड़ दिया यही नहीं सेल पदाधिकारी

और प्रशासनिक अधिकारियों के भी इनसे मिले होने का आरोप मानस घोष ने इनपर लगाया। जब newz India 24 से पंकज सिन्हा ने साजन सिंह से फोन पर बात की तो उन्होंने जो कहा वो भी हम दर्शकों को सुनवाएंगे । लेकिन सबसे बड़ा प्रश्न है कि जिला प्रशासन के रहते ऐसी घटनाएं क्यों हो रही हैं जबकि मानस घोष का कहना है कि इन सभी बातों की शिकायत वे न सिर्फ स्थानीय थाना बल्कि अन्य पदाधिकारियों को भी दे चुके हैं प्रस्तुत है सहयोगी संदीप दत्ता के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।