जी हां दो दिवसीय गणगौर सिंघारा प्रदर्शनी का आज दिनांक 29 मार्च दिन शनिवार को धनसार के सिद्धि विनायक होटल में समापन होना है।वनबंधु महिला समिति के द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय प्रदर्शनी में देश भर के विभिन्न शहरों से पहुंची महिलाएं,कुटीर उद्योग के साथ साड़ी व कुर्ती, श्रृंगार के समान,नमकीन,आचार, पापड़,जैविक खेती से उत्पन्न अनाज,मसाले,के साथ हल्दी,शहद,नारियल तेल तथा खाने पीने जैसी सैकड़ों चीजों का स्टॉल का आनंद लोगो को मिला ।

संस्था के अध्यक्ष अनुराधा अग्रवाल ने इस प्रदर्शनी का उद्देश्य एकल व वनवासी विद्यालयों को सहयोग करना बताया। प्रस्तुत है सहयोगी संदीप दत्ता के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।