कोमल हृदय वाले जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के लिए किसी की मदद करना, सहारा बनना, कोई नई बात नहीं है। लेकिन आपकी थोड़ी सी पहल पर जिस व्यक्ति को जो फायदा पहुंचा है, उसको तो सारा जहान ही मिल गया। दरअसल हम बात कर रहे हैं सियाखास निवासी ओमवीर सिंह की। दो दिन पूर्व यह व्यक्ति जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के पास आकर प्रार्थना कर अपनी वेदना व्यक्त करता है कि इस बुढ़ापे में उसका कोई सहारा नहीं है। आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है। उसे आंखों से दिखाई भी नहीं दे रहा है जिससे वह अपना जीवन चलाने के लिए मजदूरी भी कर ले। फिर क्या था, डीएम इन्द्र विक्रम सिंह की मानवीयता जाग उठी, उन्होंने ओमवीर सिंह को अपनी ही गाड़ी से गांधी नेत्र चिकित्सालय भिजवाया प्रशासनिक अधिकारी मधुप लहरी ने निर्देश पाकर गांधी नेत्र चिकित्सालय के चिकित्सकों से ओमवीर सिंह की आंखों की जांच कराई और ऑपरेशन भी कराया। वह भी पूरी तरह निशुल्क। आज ओमवीर सिंह अपनी दोनों आंखों से पूरी तरह से अच्छे से देख सकते हैं और उनकी आंखें ठीक हो गई है। ओमवीर कहते हैं कि ज़िला कलक्टर इन्द्र विक्रम सिंह धरती पर साक्षात भगवान का रूप हैं।
Posted inuttarpradesh