नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 3 में स्थित भैरव नाथ का प्राचीन मंदिर है श्रद्धालु आकाश वर्मा ने बताया कि यह मंदिर 650 साल पुराना है आज शनिदेव की जयंती पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए सर्वप्रथम भैरवनाथ का अभिषेक किया गया इस मंदिर की विशेषता यह है कि भैरवनाथ का अभिषेक मधीरा द्वारा किया जाता है परंतु अभिषेक के दौरान मदिरा की गंद नहीं आती! 👉 आज अभिषेक के पश्चात भव्य भोग प्रसाद का आयोजन किया करीब 5 से 6 हजार श्रद्धालु भोग प्रसाद ग्रहण करते हैं बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता बहने मंदिर परिसर पर आते है भैरवनाथ और शनिदेव की पूजा अर्चन कर सुख शांति समृद्धि के लिए प्रार्थना करते हैं!
Posted inMadhya Pradesh