प्रोजेक्ट एसआईपी अंतर्गत डायन बिसाही पर रोक, नशा मुक्ति पर रोक, साइबर फ्रॉड पर रोक, बाल विवाह पर रोक, डिजिटल अरेस्टिंग पर रोक, ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर रोक हेतु जागरूकता कार्यशाला का आयोजन उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।इस कार्यशाला का शुभारंभ उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक, सिविल सर्जन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।उपायुक्त ने अपने संबोधन में लोगों को साइबर अपराध के प्रति सजग रहने की

अपील की। आज के समय में साइबर अपराध के प्रति काफी सर्तक रहने की आवश्यकता है। उन्होंने विभागीय अधिकारी कर्मचारियों, मुखिया को सुरक्षित इंटरनेट उपयोग, साइबर ठगी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक और साइबर सुरक्षा से जुड़े विषयों की जानकारी दी। उपायुक्त ने लोगों को अनजान काल से बचने का सलाह दी।