रमजान के आखिरी जुमे यानी अलविदा की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट है। अलविदा की नमाज के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके सफल क्रियान्वयन को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने रमजान का आखिरी जुमा के अवसर पर गांधी चौक, कलिकापुर एवं चांचकी स्थित मस्जिदों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित मुस्लिम समुदाय के लोगों से मिलकर अंतिम जुमा की बधाई दी।

उपायुक्त ने आम जनमानस से त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ सकुशल निपटाने की अपील की। माहौल बिगाड़ने वालों व सोशल मीडिया के ज़रिए अफवाह फैलाने वालो पर प्रशासन की रहेगी कड़ी नज़र, ड्रोन कैमरों के जरिए भी संवेदनशील इलाकों पर प्रशासन की नजर है।