शुक्रवार को बीएसई लिमिटेड के शेयर में जोरदार उछाल देखने को मिला, जिसमें 17% की तेजी आई। शेयर ₹4,684 से बढ़कर ₹5,519 तक पहुंचा, और कंपनी का मार्केट कैप ₹72,986.81 करोड़ हो गया। इस तेजी का कारण SEBI का निर्णय है,


जिसने एनएसई की वीकली एक्सपायरी शेड्यूल को स्थगित कर दिया, जिससे बीएसई को बाजार हिस्सेदारी का नुकसान होने से बचा। इसके अलावा, बीएसई का बोर्ड 30 मार्च को बोनस शेयर पर विचार करने वाला है, जिससे और तेजी देखने को मिल रही है।