खबर कैमूर से है जहां एक तरफ सरकार द्वारा गरीबों के लिए चलाया जा रहा आवास योजना चलाया जा रहा है ताकि कोई भी गरीब परिवार बेघर न रह सके. तो वहीं कई जगह ऐसे भी लोग हैं जो बिना पैसा लिए और दिये लोगों का आवास योजना में नाम नहीं जोड़ रहें हैं. यही नहीं मजबूरन लोग पैसा देकर नाम जुड़वाते हैं लेकिन इनके लिए कोई बोलने वाला नहीं, लेकिन कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड के सिरबीट पंचायत में पंचायत सचिव के तत्परता से 1033 लोगों का आवास योजना में बिना पैसे दिए नाम जोड़ा जा रहा है. जिसको देख लोगों में काफी खुशी का माहौल है लोगों ने इस कार्य के लिए पंचायत सचिव चुनमुन पासवान का सराहना किए हैं. वहीं मसोइ गांव निवासी रजिंद्र सिंह कुशवाहा और मंजू देवी के अलावे कई लाभुको ने बताया कि आज दुनिया चांद और सूरज पर जा रही है लेकिन हम लोग कई वर्षों से मिट्टी के झोपडी नुमा घर में रह रहे हैं. लेकिन आज हमारे पंचायत के सचिव के तत्परता के कारण हम लोगों का लभगभ 30 लोगों का नाम जोड़ा गया है. हम लोग इनको शुक्रियादा करते हैं कि इनके वजह से बिना पैसा दिए ही आवास योजना में नाम जोड़ दिया गया है

जल्द ही हम लोगों को भी आवास योजना का लाभ मिल सकेगा और हमलोग भी पक्के के मकान में रहेंगे. वहीं आवास योजना में नाम जुड़े हुए लभुको ने समाज सेवी वेद व्यास चौबे के बारे में सराहना करते हुए कहा कि अगर ऐसे युवा समाजसेवी लोग हमारे बीच रहेंगे तो हम गरीबों का भी भला होता रहेगा. हम पंचायत के लोग इनके साथ हमेशा खड़े है और रहेंगे. यही नहीं सिरबिट पंचायत के ग्रामीणों ने यह भी कहा कि पंचायत के जनता के लिए हमेशा अपने आप को समाज सेवी वेदव्यास पंचायत की जनता के लिए अपने आप को हमेशा समर्पित रखते है. वहीं सिरबिट पंचायत के सचिव चुनमुन पासवान ने बताया कि हमारे पंचायत के कई गांवों में हर जाती में ऐसे भी लोग बसे हुए हैं जो आज भी झोपडी नुमा घर रहकर गुजारा करना पड़ रहा है, और सरकार के द्वारा चलाया जा रहा योजना का लाभ उनको नहीं मिल रहा है. इसीलिए मैं खुद अपने पंचायत के हर गांव में जाकर असहाय लोगों का नाम आवास योजना में जुड़वा रहा हूं ताकि आवास योजना का लाभ उनके सही हकदारों को मिले. अभी तक मैने अपने पंचायत के कई गांवों में 1033 लोगों का नाम जुड़वा दिया है और आखरी डेट तक यही कार्य करता रहूंगा ताकि एक भी गरीब परिवार इस योजना का लाभ लेने से नहीं चुकें।