हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल झंडा चौक अपने कार्यालय पहुंचे और मंगल जुलूस पर जो घटना घटी उसकी काढी,निंदा उन्होंने कहा हिंदू भाई का पर्व है इंटरनेशनल रामनवमी के रूप में हर साल की भांति इस साल भी हम हिंदू भाई लोग बड़े ही धूमधाम से मानते हैं आज मंगल जुलूस में जामा मस्जिद , चौक,की ओर से घटना घटी हुई है

उसे पर हम कड़ी निंदा करते हैं साथ-साथ जिला प्रशासन से मांग करते हैं की पूरी सुरक्षा की जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होती है और सुरक्षा दृष्टि कौन से जिला प्रशासन का दायित्व बनता है दोनों समुदाय का महान पर्व है इसी को देखते हुए सुरक्षा स्टॉक फोर्स बढ़ाया जाए ताकि दोनों समुदाय में बना रहे और अपने-अपने पर्व ,बढ़िया से मनाई ,आने वाले रामनवमी के दिन में ऐसा घटना घटित ना हो इसकी जिम्मेदारी, जिला प्रशासन को अवगत कराते हुए सांसद ने कहा कि,बहुत बढ़िया से,निभाएंगे,जिला प्रशासन