सिमरिया : विधानसभा के सातो प्रखंड की जनता इस बात से बेहद खुश हैँ कि उन्होंने जिसे अपना प्रतिनिधित्व सौपा वह सदन मे बखूबी अपने काम को अंजाम दे रहा है। वित्तीय सत्र के प्राम्भ से ही कुमार उज्ज्वल ने सदन मे अपने क्षेत्र के प्रत्येक हिस्से को शामिल करते हुए सरकार से वह हर तीखा प्रश्न किया जिसका सरकार अनमने मन से भी उत्तर नहीं देना चाहती थी किन्तु कुमार उज्ज्वल ने सदन के माध्यम से सरकार के गले मे हाथ डाल उनसे उनके उत्तर निकलवाने का कार्य किया।

अब पहले सत्र मे ही कुमार उज्ज्वल के इस अंदाज को देख उनके समर्थक फुले नहीं समा रहे है। कल तक कुमार उज्ज्वल के विरोधी रहे भी अब उनसे सीधा संवाद कर मदद की गुहार लगा रहे है जिसका कुमार उज्ज्वल सहजता से जवाब देते हुए यह कहते सुनाई पड़ते है कि आप चिंता ना करे आपका बेटा, भाई है जो आपकी समस्या को दूर करने का जरूर हर सम्भव प्रयास करेगा।