पलामू।पंडवा प्रखंड अंतर्गत पंडवा थाना मे रामनवमी,सरहुल तथा ईद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक अंतर्गत पंडवा प्रखंड विकास पदाधिकारी,इंस्पेक्टर,पंडवा थाना प्रभारी तथा थाना के अन्य अधिकारी-पदाधिकारी के साथ साथ ग्रामीण जनता भी अधिक संख्या मे मौजूद रहे।मौके पर उपस्थित पंडवा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने इन त्योहारों के ऊपर बधाई देते हुए लोगों से सकारात्मक अपील भी किया।अपील अंतर्गत उन्होंने कहा की कोई भी पर्व शांति,प्रेम,आपसी सौहार्द तथा भाईचारे का प्रतिक होता है। समारोह अंतर्गत सभी लोगों का भरपूर सहयोग एक अच्छा पर्व

समापन की ओर इंगित करता है।पंडवा थाना प्रभारी ने भी अपील के तौर पर लोगों से कहा की वैसे भ्रामक पोस्ट या तथ्यों से भी दुरी बनाकर रखना है ताकि शांतिपूर्ण पर्व पूर्ण हो सके। सभा या जुलुस के दौरान किसी भी प्रकार का कोई समस्या उत्पन्न होता है तो त्वरित इसके सम्बन्ध मे खबर थाना को सुपुर्द करेंगे।