जामुड़िया के चुरुलिया इलाके में काजी नज़रुल इस्लाम महाविद्यालय में आज आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के साइबर क्राइम विभाग की तरफ से मधुडांगा कॉलेज के विद्यार्थियों को साइबर अपराध के विषय में जागरूक करने के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया। उपस्थित अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन करने के साथ शिविर की शुरुआत हुई इस मौके पर यहां साइबर क्राइम विभाग की सब इंस्पेक्टर स्वर्णाली पाल,एएसआई शहनाज खातून,काजी नज़रुल इस्लाम महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉक्टर मोतीलाल सेन,कन्वीनर समाप्ति चटर्जी,संचिता नाग, मानसी हाजरा,आदि सहित अन्य उपस्थित थे। इस विषय में शहनाज खातून ने कहा कि आज आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर रेट की तरफ से वह यहां पर आई है ताकि इस महाविद्यालय की विद्यार्थियों और शिक्षकों को साइबर अपराध के बारे में जागरूक किया जा सके और उन्होंने कहा कि क्योंकि यह एक कॉलेज है यहां पर विद्यार्थी हैं जो बहुत आसानी से साइबर अपराध के शिकार हो सकते हैं इसलिए यह बहुत

जरूरी है कि इन्हें और खासकर उनके शिक्षक को साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी जाए शिक्षकों से मिलने वाली जानकारी को विद्यार्थी हमेशा बहुत संजीदगी के साथ ग्रहण करते हैं और यही वजह है कि आज इस कॉलेज में यह अभियान चलाया गया। वही कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर मोतीलाल सेल ने कहा कि आज पुलिस अधिकारियों द्वारा कॉलेज के विद्यार्थियों शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को साइबर अपराध के बारे में जानकारी प्रदान की गई और किस तरह से वह इससे बच सकते हैं इसके बारे में भी जागरूक किया गया उन्होंने कहा कि यह बहुत जरूरी है उन्होंने बताया कि जब से वह इस कॉलेज में प्रिंसिपल के तौर पर आए हैं तब से यहां पर इस तरह की कोई वारदात तो नहीं हुई है लेकिन जागरूक रहने के लिए सावधान रहने के लिए इन सब बातों को जानना जरूरी है और इसीलिए इसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया उन्होंने कहा कि 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था लेकिन क्योंकि उस दिन विश्वविद्यालय की परीक्षा थी इसलिए वह कार्यक्रम आज किया जा रहा है