उपायुक्त के निर्देशानुसार रामनवमी, ईद व सरहूल पर्व के शांतिपूर्ण व सौहार्द के साथ मनाने को लेकर नगर थाने में शांति समिति की बैठक हुई जिसमें शहर के हर समुदाय के सम्मानित लोगों ने भाग लिया। रामनवमी व ईद के मुद्दे पर लोगों ने अपने अपने सुझाव दिए। पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी डी एन आजाद ने बताया कि मूल रूप से हर पक्ष ने शांतिपूर्ण तरीके से पर्व को मनाए जाने पर अपनी सहमति जताई जिसमें दोनों पक्षों के द्वारा ससमय अपने अपने धर्म की शोभायात्रा निकालने, उत्तेजक नारे ना लगाने, डीजे न बजाने मुख्य रहे। बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डी एन आजाद,

बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू, सीओ भागीरथ महतो,अवर निरीक्षक विनोद सिंह,सहायक अवर निरीक्षक सनातन मांझी, हिसाबी राय, उज्जवल भगत, अनिकेत गोस्वामी, रंजीत सिंह,हिसाबी राय,मुकेश सिंह,राम विलास महतो, उमेश सिंह, पवन भगत, सुशील साह, टोनी मंडल उपस्थित थे।