विश्व हिंदू परिषद रानीगंज प्रखंड की ओर से राम नवमी के शुभ अवसर पर आगामी 7 अप्रैल को रानीगंज में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस शोभायात्रा में हजारों राम भक्त शामिल होंगे और पूरे शहर में शांतिपूर्ण ढंग से परिक्रमा कर भगवान श्रीराम के जयकारे लगाएंगे। इसी को लेकर मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद रानीगंज प्रखंड की ओर से रानीगंज के मारवाड़ी पट्टी स्थित विश्व हिंदू परिषद कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के माध्य बंग सहसभापति मनोज सराफ, कार्यक्रम संचालक मानिक बर्मा,शुभम राउत,मनोज राउत सहित संगठन के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।मनोज सराफ ने बताया कि यह शोभायात्रा शांतिपूर्ण होगी और श्रद्धालुओं को श्रीराम के आदर्शों का संदेश देने के लिए आयोजित की जा रही है। उन्होंने सभी राम भक्तों से

भव्य और अनुशासित तरीके से शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की। इस शोभायात्रा के दौरान रानीगंज शहर पूरी तरह राममय हो जाएगा। विभिन्न मार्गों को भगवा झंडों और रामनवमी के संदेशों से सजाया जाएगा। साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे ताकि श्रद्धालु शांति और श्रद्धा के साथ भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा का हिस्सा बन सकें। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने प्रशासन से यात्रा के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की अपील की है, ताकि शोभायात्रा सुचारू रूप से संपन्न हो सके। राम भक्तों में इस आयोजन को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है और यह शोभायात्रा रानीगंज में ऐतिहासिक साबित हो सकती है।