सोमवार को सदर अस्पताल सभागार कक्ष में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त, सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल, डीएस डॉ मनीष कुमार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ के.के. सिंह, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ अमित कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।उपायुक्त ने कहा कि अधिक से अधिक निक्षय मित्रों की सहभागिता से इस वर्ष 2025 तक भारत टीबी मुक्त हो जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यक्ष्मा पर बेहतर कार्य किए हैं, डीएमएमएफटी मद से मरीजों के बीच निक्षय कीट का वितरण किया जाएगा साथ ही मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना के बारे में सहिया दीदियों को गांव गांव में जाकर प्रचार प्रसार करने हेतु अपील किया। सरकार न

केवल स्वास्थ्य सेवाओं में निवेश कर रही है बल्कि यह भी सुनिश्चित कर रही है कि ऐसी सुविधाएं दूर दराज के इलाकों में भी उपलब्ध हों। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य टीबी के मरीजों का इलाज उपरोक्त संस्थाओं की ओर से या व्यक्तिगत रूप से जिला, प्रखंड, पंचायत और टोला स्तर पर व्यक्तिगत स्तर पर रोगियों के इलाज के दौरान गोद लेते हुए टीबी मुक्त होने तक या कम से कम छह माह तक इलाज व पोषाहार देकर उन्हें टीबी मुक्त बनाना है। वर्तमान में टीबी के मरीजों को सरकार की तरफ से सहायतार्थ पांच सौ रुपए पोषाहार के लिए मुहैया कराया जाता है।