
केरेडारी के पगार रोड में निवास करने वाले ग्रामीणों ने एनटीपीसी चट्टी बरियातू कोल माइंस के एमडीओ कंपनी ऋत्विक प्रबंधन को लिखित ज्ञापन सौंपे हैं। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने ऋत्विक कंपनी से मांग किया है कि केरेडारी प्रखंड क्षेत्र में एनटीपीसी की दो कोल परियोजनाएं संचालित हैं।जिनमें चट्टी बरियातू पंचायत में एनटीपीसी की चट्टी बरियातू कोल माइंस और पांडु पंचायत में केरेडारी कोल माइंस संचालित है इसके साथ ही एनटीपीसी के लिए कन्वेयर बेल्ट का निर्माण कार्य कर रही एलएंडटी कंपनी भी निर्माण कार्य कर रही है।उक्त तीनों कंपनियों के बड़ी छोटी समेत बड़ी व्यवसायिक वाहनों का भारी पैमाने पर आवागमन हो रहा है जिस कारण उक्त सड़क के किनारे निवास करने वाले ग्रामीणों की बड़ी आबादी धूल कण प्रदूषण से तरह तरह के बीमारियों के चपेट में आ रहे हैं। कंपनी खुले लगभग पांच वर्ष होने को है लेकिन एनटीपीसी और उसके अधीनस्थ कार्य कर रही एमडीओ कंपनियां ऋत्विक बीजीआर एलएंडटी के पदाधिकारियों और कर्मियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा है। बाध्य हो कर ग्रामीण सड़क पर उतर कर कंपनी के गाड़ियों के आवागमन को पूरी तरह से बाधित कर देंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेवारी संबंधित क्षेत्र में कार्य कर रही कंपनियों की होगी। उक्त आशय की पुष्टि केरेडारी प्रखंड के पूर्व विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।