
गाजियाबाद: शहर के एक वाइन शॉप में आग लगने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक जिले के नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन में आग लगने की ये घटना सामने आई, जहां देर रात एक बजे वाइन शॉप में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। आनन-फानन में इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और किसी तरह से आग पर काबू पाया। आग लगने की इस घटना में लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। रात को एक बजे लगी आग दरअसल, गाजियाबाद में मॉडल शॉप व रेस्टोरेंट में देर रात आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि रात में दूर तक आग की लपटें देखी गईं। लपटों के साथ-साथ आसमान में धुएं का गुबार भी फैल गया। रात को 1:16 बजे आग की सूचना फायर स्टेशन और पुलिस को दी गई। इसके बाद फायर ऑफिस से दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से लाखों रुपये का नुकसान होना बताया जा रहा है। वाइन शॉप में अलग-अलग ब्रांड की शराब रखी हुई थी।