
जल संरक्षण पखवाड़े का हुआ आगाज़। जी हां विश्व जल दिवस के अवसर पर पर्यावरण मित्र संयोजिका सुधा राजस्वी मिश्रा अपने पर्यावरण मित्र सदस्यों के साथ मिलकर एक महीने का जल संरक्षण पखवाड़े का आग़ाज़ किया जिसके अंतर्गत नगर आयुक्त रविराज शर्मा को पौधा भेंट कर जल संरक्षण हेतु कारगर एवं ठोस प्रयास करने का आश्वासन माँगा एवं जल के उचित रख रखाव एवं बचाव हेतु अपील की जहाँ नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने जल संरक्षण हेतु पर्यावरण मित्र संस्था के मुहिम में जुड़कर हर संभव प्रयास एवं जल संरक्षण हेतु ठोस क़दम उठाए जाने की बात कही और सबसे अपील की कि जल को ज़्यादा से ज़्यादा बचाकर इसका सही सदुपयोग करें यही नहीं इसके बाद सुधा मिश्रा विश्व स्तरीय शैक्षणिक संस्था IIT ISM भी गईं जहां कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मुकेश जी पधारे थे उनको भी पौधा देकर सम्मानित किया संयोग से इसी दिन उनका जन्मदिन भी था उनको जन्मदिवस की बधाई भी दी आई एस एम में ही उन्होंने केक काट कर अपना जन्म दिन भी मनाया मौक़े पर्यावरण मित्र सदस्य महताब आलम वर्षा जूही सुस्मिता सेन संगीता एवं अन्य की उपस्थिति रही उप निदेशक धीरज जी ने भी विश्व जल दिवस के अवसर पर जल संरक्षण के लिए अपने संस्था के द्वारा किए जाने वाले प्रयास जारी रखने का वादा किया। प्रस्तुत है सहयोगी संदीप दत्ता के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।