नगर थाना पहुंचे स्कूली बच्चे, थाना प्रभारी ने किया स्वागत | 

नगर थाना पहुंचे स्कूली बच्चे, थाना प्रभारी ने किया स्वागत | 

23 मार्च को पी०एम० श्री विद्यालयों के 1001 बच्चों का शैक्षणिक भ्रमण-सह-आत्मविश्वास निर्माण कार्य करने हेतु क्रमशः ग्रीन टीम, रेड टीम, ब्लु टीम, येल्लो टीम के साथ पी०एम०यु० सदस्य पाकुड़ नगर थाना बारी-बारी से आये। बच्चों को थाना के सीरिस्ता, ऑफिस, हाजत, किचेन, मालखाना, मीटिंग हॉल, बैरेक, कम्प्यूटर कक्ष इत्यादि दिखाया गया। थाना के छत पर लगे सोलर-सिस्टम, तड़ित चालक, संतरी पोस्ट के महत्त्व को समझाया गया। 112 या 100 डायल करने तथा पुलिसिंग के तहत किसी भी समस्या का निदान करने से सम्बन्धित बातों को समझाया गया। POCSO Act- 2012 का निर्माण, लागु एवं आवश्यकता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। एफ०आई०आर० एवं सन्हा में अंतर तथा कार्रवाई के सम्बन्धित बातों से अवगत कराया गया।

इसके अतिरिक्त मॉडल थाना का निर्माण, इसका उद्देश्य तथा थाना का कार्य-प्रणाली के बारे बताया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी बच्चों में वर्दी से दोस्ती, चेहरे पर ख़ुशी, थाना के सभी पदाधिकारियों से फ्रेंडली बातचीत, समस्या को पुलिस तक पहुँचाने में निःसंकोचता तथा पुलिस में भर्ती होने के लिए उत्सुकता एवं तैयारी, समस्या और समाधान वार्तालाप इत्यादि विषयों पर दृष्टिगोचर हुआ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *