
उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक एवं उप विकास आयुक्त, विशेष कार्य पदाधिकारी ने प्रोजेक्ट प्रारंभ के तहत रथ को बाजार समिति परिसर से रविवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रथ के माध्यम से कालाजार उन्मूलन, एनीमिया मुक्त भारत, पोषण पखवाड़ा, बाल विवाह, नशा मुक्ति, जल संचयन, स्कूल ड्रॉप आउट बच्चों को स्कूल लाने के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा।साथ ही साथ जागरूकता रैली का भी हुआ आयोजन।उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त एवं छात्रों के द्वारा कालाजार उन्मूलन, एनीमिया मुक्त भारत, पोषण पखवाड़ा, बाल विवाह, नशा मुक्ति, जल संचयन, स्कूल ड्रॉप आउट बच्चों को लेकर जागरूकता रैली एवं जैसे स्लोगन पाकुड़ जीतेगा कालाजार हारेगा, जल नहीं तो कल आदि स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।