ओबेदुल्लागंज__राष्ट्रपति द्वारा किया गया फोरलेन मार्ग का वर्चुअल शिलान्यास

महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा राजभवन भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में भारतमाला परियोजना के अंतर्गत 417.51 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित होने वाले रातापानी–औबेदुल्लागंज–इटारसी फोरलेन राजमार्ग का वर्चुअली शिलान्यास किया गया। औबेदुल्लागंज के बेरखेड़ा में सांसद श्री रमाकांत भार्गव, विधायक श्री सुरेंद्र पटवा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत मीणा सहित अन्य जनप्रतिधियों, गणमान्य नागरिकों द्वारा शिलान्यास कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया। बरखेडा में आयोजित कार्यक्रम में सांसद श्री रमाकांत भार्गव ने कहा कि आज राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा 417.51 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित होने वाले लगभग 12 किमी लंबे फोरलेन मार्ग का शिलान्यास किया गया है तथा लगभग डेढ़ साल में यह मार्ग बनकर तैयार हो जाएगा। कार्यक्रम में भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा ने कहा कि राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा राजभवन भोपाल से वर्चुअली लगभग 417 करोड़ रुपये लागत से बनने वाले इस फोरलेन सड़क मार्ग का शिलान्यास किया गया है। भोपाल से लेकर इटारसी नागपुर तक फोरलेन बनकर तैयार हो गया है। लगभग 12 सालों से वन्यक्षेत्र होने के कारण लगभग 12 किमी लंबे इस मार्ग का निर्माण नहीं हो पा रहा था। लेकिन आज शिलान्यास हो गया है और लगभग 18 महीनों में यह मार्ग बनकर तैयार हो जाएगा।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *