आगर मालवा 15 नवंबर एकीकृत हाई स्कूल पाल खेड़ी में महान क्रांतिकारी श्री बिरसा मुंडा जी की जन्म जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सचिव नरेंद्र पालीवाल रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य केसी मालवीय ने की। कार्यक्रम में कक्षा नौवीं के छात्र को भगवान बिरसा मुंडा का स्वरूप दिया गया। इस अवसर पर प्राचार्य श्री मालवीय ने भगवान बिरसा मुंडा के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि मजबूत इच्छाशक्ति से विषम परिस्थितियों में भी गुलामी की बेड़ियों को काटा जा सकता है, यहां प्रेरणा हमें बिरसा मुंडा जी की व्यक्तित्व से मिलती। मुख्य अतिथि श्री पालीवाल ने बच्चों को जनजाति दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र- छात्राओं को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने स्वाभिमान व स्वच्छता के साथ जीवन का निर्वाह करने तथा अच्छे संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने की शपथ दिलाई गई। विद्यालय परिवार के सदस्यों के साथ ही ग्राम पंचायत पालखेड़ी के सदस्यगण तथा पालक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पारस मंडलोई ने किया तथा आभार गणित के शिक्षक संदीप परिहार ने व्यक्त किया।
Posted inMadhya Pradesh