अवैध बालू खनन की शिकायत करने को लेकर स्थानीय चौकीदार ने ग्रामीण को किया गाली गलौज,ऑडियो हुआ वायरल। देवघर जिले में अवैध बालू खनन को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पिछले दिनों भी उपायुक्त विशाल सागर के निर्देश पर देवघर के एसडीओ ने जिले के विभिन्न बालू घाटों का निरीक्षण किया और वहां पर चल रहे अवैध बालू खनन करने वाले लोगों पर कार्रवाई की।लेकिन जिला प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद भी ग्रामीण क्षेत्रों में बालू माफिया अवैध तरीके से बालू का खनन कर रहे हैं। एक ऐसा ही मामला देवघर के सारवा प्रखंड में देखने को मिला। जहां पर जिले के चौकीदार पद पर बहाल रामकिशोर यादव के द्वारा अवैध बालू खनन किया जा रहा था। इसकी जानकारी जब एक स्थानीय ग्रामीण दिनेश यादव के द्वारा सारवां थाना को दी गई तो अवैध खनन करने वाले चौकीदार पर कार्रवाई तो नहीं हुई बल्कि चौकीदार ने ही ग्रामीण दिनेश यादव को फोन कर गाली गलौज किया गया। शिकायतकर्ता दिनेश यादव ने बताया कि चौकीदार रामकिशोर यादव के द्वारा नदी से अवैध बालू उठाया जा रहा है।जिस वजह से सिंचाई के लिए किसानों को काफी दिक्कत होती है।नदी का पानी सूखता जा रहा है।इसकी शिकायत जब उन्होंने थाना

प्रभारी को की तो चौकीदार राम किशोर यादव के द्वारा इस शिकायत के खिलाफ उन्हें फोन पर गाली-गलौज की गई।जिसका ऑडियो काफी वायरल हो रहा है। चौकीदार रामकिशोर यादव द्वारा गाली गलौज करने की शिकायत पीड़ित दिनेश यादव ने मौखिक रूप से सारवां थाना प्रभारी को कर दी है।लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वही चौकीदार रामकिशोर यादव पर लगे आरोप को लेकर जब उनसे बात की गई उन्होंने कहा कि बालू उठाने का कोई मामला नहीं है।पूरा मामला खेत से मिट्टी उठाने का है।जिसको लेकर दोनों के बीच कहा सुनी हुई है। वही पूरे मामले पर सारवाँ के अंचलाधिकारी राजेश कुमार शाह से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि पूरे घटना की वह जांच कर रहे हैं।यदि जांच के बाद स्थानीय चौकीदार पर आरोप सिद्ध होता है तो निश्चित रूप से संज्ञान लिया जाएगा। अब सवाल उठता है कि ग्रामीणों की रक्षा करने वाले चौकीदारी जब ग्रामीणों को गाली-गलौज करेंगे तो फिर ग्रामीणों की रक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा।